मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन


मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन


अररिया 14 जनवरी(हि.स.)।

अररिया का 36वां जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन बुधवार को किया गया। महोत्सव की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी सह मैराथन से हुई, जिसे डीएम विनोद दूहन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रभात फेरी सह मैराथन अररिया कॉलेज स्टेडियम से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गोढ़ी चौक होते हुए हाई स्कूल में संपन्न हुई।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल परिसर में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम विनोद दूहन,जोकीहाट विधायक मो.मुर्शीद आलम एवं उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इन स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।

इस अवसर पर डीएम ने जिलेवासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस हमें अपने गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और विकास की यात्रा पर गर्व करने का अवसर प्रदान करता है। यह महोत्सव जिले की एकता, सामाजिक समरसता और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक है। उन्होंने सभी से जिले के सतत विकास, शांति और खुशहाली के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।

इससे पूर्व स्टालों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधि गण द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त जिया कुमारी, छवि कुमारी, गाजिया परवीन, काजल कुमारी, प्रियांशु राज को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया। इसी प्रकार रिया कुमारी,शिफा फिरदौस, राम कुमार और पीयूष शर्मा को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया।मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग अंतर्गत लाभुकों के बीच मत्स्य किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रा सोफिया नाज तराना आजमी को 15 हजार रूपये का सांकेतिक चेक, अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला परित्यकता तलाकशुदा योजना के तहत एक लाभुक को 25 हजार का सांकेतिक चेक, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मौलवी फोकानिया में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र मीठी नाज एवं शगुफ्ता को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर समाज कल्याण, जीविका, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रम संसाधन, शिक्षा विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, स्वस्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, निर्वाचन विभाग, परिवहन विभाग, उद्योग केन्द्र, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। वहीं कार्यक्रम में परिवहन विभाग अंतर्गत सड़क सुरक्षा जन जागरूकता से संबंधित रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

मौके पर जिले के सभी विभागों का वरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story