सड़क हादसे में युवक के मौत के बाद अक्रोशितों ने फोरलेन सड़क को किया जाम

सड़क हादसे में युवक के मौत के बाद अक्रोशितों ने फोरलेन सड़क को किया जाम
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में युवक के मौत के बाद अक्रोशितों ने फोरलेन सड़क को किया जाम










अररिया, 29 जून(हि.स.)। अररिया फारबिसगंज के बीच फोरलेन सड़क पर डोरिया सोनापुर के समीप शनिवार की शाम हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु अररिया सदर अस्पताल भेजा गया। स्थनीय लोगों के अनुसार मृतक बाइक सवार रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के धामा रूपौली निवासी स्वेज (21 वर्ष) बताया जाता है। वही घायल टेंपू चालक का नाम इरशाद है जो डोरिया सोनापुर का निवासी है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। जाम कुछ देर तक लगा रहा। बाद में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर पहुंचे सिमराहा पुलिस ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क मार्ग को खाली करा कर यातायात को चालू करवाया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार फोर लेन पर डोरिया के समीप अररिया से फारबिसगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो के ठोकर से विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार की मृत्यू हो गई। इसके बाद तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दूसरी ओर सर्विस रोड पर चली गईं । यहां गुजर रहे टेंपू को टक्कर मार दी, जिससे टेंपू चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही स्कार्पियो में चार लोग सवार थे। जो सकुशल बच। सभी को मामूली चोटें आई ।

घटना से अक्रोशत लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया तथा मौके पर पहुंचे एंबुलेंस का शीशा फोड़ दिया। मौके पर पहुंचीं सिमराहा पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में लिया। सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर कर आक्रोशित लोगों समझबुझा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर यथोचित कानूनी कारवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story