डीएम विनोद दूहन फणीश्वरनाथ रेणु के आवास पहुंच किया अवलोकन

WhatsApp Channel Join Now
डीएम विनोद दूहन फणीश्वरनाथ रेणु के आवास पहुंच किया अवलोकन


अररिया 11 जनवरी(हि.स.)। डीएम विनोद दूहन विश्व प्रसिद्ध आंचलिक साहित्यकार पद्मश्री फणीश्वरनाथ रेणु के गांव औराही हिंगना पहुंचकर रेणु के आवास का अवलोकन किया।

इस अवसर पर फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र सह पूर्व विधायक पदम पराग रेणु भी उपस्थित थे ।

भ्रमण के दौरान डीएम ने रेणुजी के आवास परिसर, उनकी लेखनी स्थल तथा उनसे जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने रेणु जी के लेखन कक्ष को विशेष रूप से देखा, जहां बैठकर उन्होंने हिंदी साहित्य को कालजयी रचनाएं प्रदान की थी।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि फणीश्वरनाथ रेणु न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की साहित्यिक धरोहर हैं और उनकी रचनाएं ग्रामीण जीवन, सामाजिक संवेदनाओं एवं मानवीय मूल्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती हैं। जिला पदाधिकारी ने पूर्व विधायक पदम पराग रेणु से रेणु जी के जीवन, साहित्यिक योगदान एवं उनसे जुड़ी स्मृतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि रेणु जी से जुड़े स्थलों का संरक्षण एवं संवर्द्धन आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके साहित्यिक योगदान से परिचित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story