डीएम ने जिला में होने वाला मतदान की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण

डीएम ने जिला में होने वाला मतदान की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने जिला में होने वाला मतदान की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण


डीएम ने जिला में होने वाला मतदान की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण


डीएम ने जिला में होने वाला मतदान की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण


फारबिसगंज/अररिया, 03 मई (हि.स.)। अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे चरण में 07 मई को मतदान होना है जिसको लेकर जिलास्तर पर निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अररिया, इनायत खान द्वारा सभी पोलिंग पार्टी -सह- ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित गति से आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डिस्पैच सेंटर पर कर्मियों का ब्रीफिंग स्थल, मतदान सामग्री वितरण स्थल, मतदान कर्मियों के लिए हेल्प डेस्क, वाहन पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया।

उल्लेखीय है कि अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी -सह- ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच डिस्पैच सेंटर क्रमशः 47 रानीगंज एवं 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र हेतु अररिया अररिया कॉलेज, 46 नरपतगंज एवं 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति, 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र हेतु अल शम्स मिल्लिया काॅलेज अररिया तथा 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र एम.एल.डी.पी.के. यादव काॅलेज अररिया को बनाया गया है। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा, अररिया, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रिंस कुमार/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story