अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच किया गया ट्राईसाईकिल वितरण

WhatsApp Channel Join Now
अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच किया गया ट्राईसाईकिल वितरण


अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच किया गया ट्राईसाईकिल वितरण


अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच किया गया ट्राईसाईकिल वितरण


फारबिसगंज/ अररिया, 13 अगस्त (हि.स.)।स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अवसर पर आज समाहरणालय परिसर अररिया में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को समारोह आयोजित कर 146 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच स्वीकृत्यादेश वितरण किया गया।

इस अवसर पर अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खात ने दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही स्पॉन्सरशिप योजना के तहत अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच स्वीकृत्यादेश वितरीत किया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा जो भी योजनाएँ चलायी जाती हैं वे सभी जरूरत मंद लोगों के लिए है। ये योजनाएँ दिव्यांगजन, वृद्धजन, विधवाओं तथा अनाथ और बेसहारा बच्चों के लिए संचालित हैं और इनके लिए जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है।

मौके पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया जन्मेजय शुक्ला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया मनीष कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया सोनी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं लाभुकों के अभिभावक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story