जिला क्रिकेट संघ ने भारत के टी 20 विजेता बनने पर मनाया जश्न
अररिया, 01 जुलाई(हि.स.)।भारतीय टीम के टी 20 विश्व कप विजेता बनने पर क्रिकेट प्रेमियों के जश्न मनाने का दौर लगातार जारी है।सोमवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में अररिया जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले जिला क्रिकेट संघ के खिलाड़ियों और जिला क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट के गुर सीख रहे छोटे छोटे नौनिहाल क्रिकेटरों ने भारतीय टीम के जीत का जश्न मनाया।
जिला क्रिकेट संघ द्वारा बच्चों सहित मौजूद क्रिकेट प्रेमियों के बीच मिठाई का वितरण किया।एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर मौजूद क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया।मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, अररिया जिला क्रिकेट संघ सदस्य सत्येन्द्र नाथ शरण, सचिव सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता सहित अन्य किक्रेट प्रेमी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।