अररिया कॉलेज से लगातार अनुपस्थित रहने वाले 207 छात्रों का नामांकन किया गया रद्द

अररिया कॉलेज से लगातार अनुपस्थित रहने वाले 207 छात्रों का नामांकन किया गया रद्द
WhatsApp Channel Join Now
अररिया कॉलेज से लगातार अनुपस्थित रहने वाले 207 छात्रों का नामांकन किया गया रद्द


अररिया 12दिसंबर(हि.स.)।अररिया कॉलेज प्रबंधन ने वर्ग से लगातार नामांकित अनुपस्थित रहने वाले 207 छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया है।जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य डा.अशोक पाठक ने दी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अशोक पाठक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वैसे छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करने का प्रावधान है,जो लगातार तीन दिनों तक अपनी कक्षा से अकारण अनुपस्थित रहते हैं। लगातार अनुपस्थित चल रहे विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा शोकॉज नोटिस जारी करके अनुपस्थिति का कारण और उससे संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया था। किंतु बहुत सारे विद्यार्थी कोई संतोषजनक कारण प्रस्तुत नहीं कर सके।फलस्वरूप कॉलेज प्रबंधन ने उनका नाम हटाने का निर्णय लिया। इसी के तहत पहले चरण में इन 207 विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया गया है।उन्होंने कहा कि अकारण अनुपस्थित रहने वाले ऐसे अन्य विद्यार्थियों का भी नामांकन चरणबद्ध तरीके से रद्द किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story