अररिया कॉलेज के प्राचार्य ने की छात्रों और अभिभावकों से नियमित उपस्थिति की अपील

WhatsApp Channel Join Now
अररिया कॉलेज के प्राचार्य ने की छात्रों और अभिभावकों से नियमित उपस्थिति की अपील


अररिया, 06नवंबर(हि.स.)। अररिया कॉलेज के प्राचार्य अशोक पाठक ने कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र और छात्राओं के साथ अभिभावकों से अपील की है।कॉलेज में पठन पाठन सुचारू रूप से चलने की बात करते हुए प्राचार्य ने कहा कि संचालित वर्ग में 75 फीसदी छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है।अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नामांकन काट दिया जायेगा।

बिहार सरकार और पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं रहने पर परीक्षा फॉर्म को भरने से वंचित कर दिया जायेगा।साथ ही तीन दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले वैसे छात्र छात्राओं को स्पष्टीकरण देना होगा और सप्ष्टीकरण का जवाब संतुष्ट नहीं रहने पर उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा।

कॉलेज के प्राचार्य पाठक ने कहा कि अररिया कॉलेज में कक्षा ग्यारह से स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रतिदिन नियमित तौर पर चल रही है।उन्होंने अभिभावकों से छात्र छात्राओं को कॉलेज पढ़ने के लिए भेजने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story