अररिया भाजपा ने कारगिल विजय दिवस के पूर्व संध्या सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा के सामने दीया जलाकर दी श्रद्धांजलि
अररिया/फारबिसगंज, 25 जुलाई (हि.स.)। अररिया भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कारगिल विजय दिवस के पूर्व संध्या 25वां विजय उत्सव के अवसर पर 25 तारीख को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश राज ने किया,जबकि मंच संचालन युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमन राज ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा मौजूद रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बारी बारी से देश के सैनिकों के कारगिल युद्ध में पराक्रम और बलिदान पर चर्चा किया,तदुप्रांत पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक पर सैनिकों साहिदो के सम्मान में दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में लोक सभा विस्तारक पारसनाथ साह जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल सुष्मिता ठाकुर कनक लता झा सिकटी के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार झा बबन जी जिला मंत्री नीरज झा अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष गंगा ऋषिदेव जयप्रकाश गुप्ता सतीश कुमार सुमित ठाकुर अनिल मंडल सुशीला साह सुमित झा के अलावे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।