कुर्साकांटा सुंदरी मार्ग पर बलचंदा चौक पर जल जमाव,ग्रामीणों ने किया आक्रोश प्रदर्शन
अररिया,29 जून (हि.स.)।
जिले के कुर्साकांटा सुंदरी मार्ग पर बलचंदा चौक के पास एक पखवाड़ा से जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।
जलजमाव स्थल पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो. कौशर आलम ने बताया कि सड़क किनारे सरकारी जमीन पर बसे परिवार सड़क किनारे मिट्टी जमा कर दिया है। जिससे पानी निकासी नहीं हो रहा है। परिणाम है कि सड़क पर घुटने भर पानी हो जाने के कारण कुर्साकांटा सुंदरी मुख्य मार्ग होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी से जलजमाव की जानकारी दी गई थी। सीओ जलजमाव स्थल पहुंचकर पानी निकासी करवाया। लेकिन पदाधिकारी के जाने के बाद ही सड़क किनारे बसे परिवार एकबार फिर पानी निकासी स्थल को बंद कर दिया।
आक्रोश प्रदर्शन में शामिल सीटी रिक्शा चालकों ने बताया कि जलजमाव के कारण दर्जनों सीटी रिक्शा खराब हो गया। इधर मुख्य सड़क पर जलजमाव को लेकर आक्रोश प्रदर्शन को लेकर लगभग चार घंटे तक मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।जिससे सड़क के दोनों तरफ दर्जनों वाहन लगी रही। आक्रोश प्रदर्शन में शामिल मो इंसुल, चंदन भगत, अशोक पासवान, मुकेश ततमा, सुनील महतो, गुलाबचंद दास, अमित राय, प्रदीप शर्मा, रविंद्र राय, नीतीश राय, अर्जुन पासवान, मो मजबूल, आरिफ मोहम्मद, बबलू साह, मो मोजाहिद, तनवीर आलम, मो निजाम, मो रब्बान सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से मुख्य मार्ग को जलजमाव से मुक्त करने को लेकर अविलंब स्थाई उपाय की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।