ट्रैफिक जुर्माने के रूप में सालभर में हुई 3.52 करोड़ की वसूली
अररिया 31 दिसम्बर(हि.स.)।
जिला में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में साल भर में 23,718 लोगों का चालान काटा गया।जिनसे ट्रैफिक नियम उल्लंघन के आरोप में 3 करोड़ 52 लाख 3 हजार रूपये की वसूली की गई।जुर्माना और चालान के नाम पर हरेक माह लाखों रूपये की वसूली लेकिन जिला में ट्रैफिक सिस्टम में कोई सुधार नहीं हो रहा है।
ट्रैफिक व्यवस्था का आलम यह है कि जनता जाम से त्रस्त और हलकान हैं।यातयात व्यवस्था लगातार बदहाल होती जा रही है।ट्रैफिक थाना,डीएसपी स्तर के अधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल के बावजूद शहर में जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर का बस स्टैंड, चांदनी चौक और अस्पताल रोड ऐसे इलाके हैं, जहां दिन में कई बार लंबा जाम लगना आम बात हो गई है। खासकर सुबह और शाम के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं। शाम के वक्त चांदनी चौक से बाजार और अस्पताल तक पहुंचने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।दस मिनट की दूरी तय करने में आधे घंटे से ज्यादा समय लग जाता है।जिले में अररिया जिला मुख्यालय समेत फारबिसगंज,रानीगंज और जोगबनी जाम की समस्या से त्रस्त हैं।घंटों जाम में फंसे रहना लोगों की नियति बन गई है।
इस साल जनवरी माह में 1614 लोगों का चालान काटा गया और उनसे 24 लाख 11 हजार रूपये वसूले गए।वहीं फरवरी माह में 1239 चालान से 15 लाख 72 हजार 500,मार्च माह में 930 लोगों के चालान से 12 लाख 25 हजार,अप्रैल माह में 1565 लोगों के चालान से 19 लाख 58 हजार 500, मई माह में 2089 लोगों के चालान से 25 लाख 31 हजार,जून माह में 2261 लोगों के चालान से 30 लाख 14 हजार 500,जुलाई माह में 2683 लोगों के चालान से 37 लाख 52 हजार 500, अगस्त माह में 2397 लोगों के चालान से 31 लाख 15 हजार,सितंबर माह में 1798 लोगों के चालान से 27 लाख 12 हजार 500,अक्टूबर माह में 3044 लोगों के चालान से 59 लाख 60 हजार,नवम्बर माह में 1962 लोगों के चालान से 31 लाख 54 हजार और दिसम्बर माह में 2136 लोगों के चालान से 37 लाख 16 हजार 500 रूपयों की वसूली की गई।
डीएसपी ट्रैफिक फखरे आलम का दावा है कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर सदैव ट्रैफिक थाना तत्पर है।लेकिन मानव बल की कमी के कारण परेशानी होती है।आने वाले दिनों में मानव बल के रूप में कॉन्स्टेबल मिलने वाले हैं,जिनसे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगी।उन्होंने बताया कि अभी मात्र 11 कॉन्स्टेबल हैं,जिनमें 8 अररिया जिला मुख्यालय और तीन फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में प्रतिनियुक्त हैं।
इधर शहरवासियों का कहना है कि अगर ट्रैफिक पुलिस ईमानदारी से ड्यूटी करे, अवैध पार्किंग पर सख्ती बरते और चौक-चौराहों पर सक्रिय रूप से ट्रैफिक नियंत्रित करे, तो हालात में सुधार संभव है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

