प्रेक्षा गृह में सैकड़ों शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र
सहरसा,13 जनवरी (हि.स.)। प्रेक्षागृह सभागार में आयोजित शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शनिवार को 500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुक्तेश्वर सिंह मुकेश के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का जिला अधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा,डीडीसी संजय कुमार निराला, जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व शिक्षक नियुक्ति समारोह मुख्यमंत्री द्वारा पटना में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 2000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पद प्रदान किया गया है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षको से पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नवनियुक्त शिक्षकों ने नियुक्ति पत्र लेकर बिहार सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।