अंतिम सोमवारी को लेकर ओदरा घाट  सहित विभिन्न मंदिरों में थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

WhatsApp Channel Join Now
अंतिम सोमवारी को लेकर ओदरा घाट  सहित विभिन्न मंदिरों में थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


किशनगंज,19अगस्त(हि.स.)। सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शहर के भीड़ वाले मंदिरों में सुबह से ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। बेलवा स्थित ओदरा घाट में भी सुबह से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। एसडीपीओ गौतम कुमार व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। यहां से जल भरकर 17 कि.मी. पैदल यात्रा कर भक्त भूतनाथ गौशाला मंदिर पहुंचते हैं। इसे लेकर डोक नदी के पास अच्छी खासी भीड़ जुटती है।भीड़ के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। वही कावड़ लेकर जाने वाले रास्ते मे भी यातायात के मद्देनजर पुलिस की तैनाती की गई थी।

शहर सहित जिले के चिन्हित व भीड़ वाले शिव मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। भीड़ वाले मंदिरों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सबसे ज्यादा भीड़ भूत नाथ गौशाला मंदिर व ठाकुरंगज हरगौरी मंदिर में जुटती है। यहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। ओदरा से भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर जाने वाले मार्गो में जहां जहां भीड़ थी वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। एसपी सागर कुमार कनीय पुलिस पदाधिकारी से व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे। जिले के अन्य स्थानों में भी पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही थी। वही कई मंदिरों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story