एनसीसी गर्ल्स बटालियन को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा

एनसीसी गर्ल्स बटालियन को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा
WhatsApp Channel Join Now
एनसीसी गर्ल्स बटालियन को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा


एनसीसी गर्ल्स बटालियन को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा


एनसीसी गर्ल्स बटालियन को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा


एनसीसी गर्ल्स बटालियन को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा


सहरसा,01 मार्च (हि.स.)। सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत एनसीसी के गर्ल्स कैडटों को स्थानीय रमेश झा महिला महाविद्यालय में कैम्प लगाकर शुक्रवार को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। एनसीसी कैडटों का शारीरिक दक्षता फाइलेरिया से बाधित न होने पाये, इसके लिए उन्हें फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए दवा का सेवन कराया गया।

स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्था पिरामल हेल्थ के सहयोग से संचालित कैम्प में पिरामल हेल्थ जिला कार्यकर्त्ता नासरिन ने बताया इस कैम्प एनसीसी कैडटों को फाइलेरिया मुक्त रखना जरूरी है ताकि वे आगे चलकर उनकी शारीरिक दक्षता फाइलेरिया के कारण प्रभावित न होने पाये। मौके पर रमेश झा महिला कॉलेज के एनसीसी केयर टेकर डा. पूजा कुमारी, एनसीसी के कर्नल रणधीर सतीश कुमार, नायब सुबेदार श्यामबाबु शर्मा, पिरामल हेल्थ के पंकज कुमार एवं अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story