अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी शतरंज में जिले के 6 खिलाड़ी हुए शामिल
किशनगंज,24 मार्च(हि.स.)। गुवाहाटी (असम) के रॉयल ग्लोबल स्कूल में 23 मार्च से 6 दिवसीय प्रथम सकातम ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट प्रारंभ है। कुल 550000/-रुपए की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किशनगंज जिले के खिलाड़ी पलचीन जैन, धान्वी कर्मकार, हिमांश जैन, ऋत्विक मजूमदार, दिव्यांशु कुमार सिंह एवं रोहन कुमार शामिल हो चुके हैं। अभिभावक के रूप में इस टीम में दीपाली कर्मकार, दिव्या कर्मकार एवं संध्या जैन तथा कोच के रूप में कमल कर्मकार भी शामिल हैं।
संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने रविवार को दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में डेनमार्क सहित अपने देश के सभी प्रांतों से कुल 150 खिलाड़ीआपस में प्रतिस्पर्धा करने हेतु सम्मिलित हो चुके हैं।
इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु संघ के उपाध्यक्षगण यथा मंजू देवी दुग्गर, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, डा. नुसरत जहां, सुनील कुमार अग्रवाल, रूपेश कुमार झा, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, मनोज मजूमदार, विशाल जैन, एजाज सोहेल, सुरोजीत दास, पूर्ण कुमार सिंह, सुरेश जैन, राकेश रंजन जायसवाल, तारीक अनवर सुजीत कुमार सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारी ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।