अररिया चुनाव ड्यूटी में आए एक और होमगार्ड जवान की मौत
फारबिसगंज/अररिया, 07 मई (हि.स.)। अररिया जिला अन्तर्गत पलासी प्रखंड के उत्कमित मध्य विधालय पचैली में चुनाव डयूटी पर तैनात होमगार्ड जवान महेन्द्र साह की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि जवान महेन्द्र साह अचानक बीमार हो गये। उसके बाद उन्हें उपचार हेतु सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
होमगार्ड जवान महेन्द्र साह सीतामढ़ी में पदस्थापित थे और चुनाव ड्यूटी में अररिया आये थे। वही, अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान ने जवान के परिजन के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वस्त दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।