शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा-5 के बहिष्कार का किया ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा-5 के बहिष्कार का किया ऐलान


-नियोजित शिक्षकों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)। जिले हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) हरसिद्धि में सोमवार को नियोजित शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सरकार द्वारा जारी सक्षमता परीक्षा-5 के आदेश के आलोक में बुलाई गई थी। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से सक्षमता परीक्षा के बहिष्कार का निर्णय लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता जावेद हुसैन एवं निरंजन कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा परीक्षा का आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन हरसिद्धि प्रखंड में शेष बचे सभी नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपनी चट्टानी एकता बनाए रखते हुए बहिष्कार के निर्णय पर अडिग रहेंगे।

शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी नियोजित शिक्षकों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैठक में वेतन से की जा रही ईपीएफ कटौती की राशि, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति तथा न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के अंत में सभी शिक्षक संघ के नेताओं एवं शिक्षकों ने एक स्वर में सक्षमता परीक्षा के बहिष्कार के निर्णय को दोहराया।इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों नियोजित शिक्षक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राजीव कुमार, महेश कुमार, योगेश कुमार, जावेद हुसैन, निरंजन कुमार, सुमन के. डी. राम सहित अनेक शिक्षक शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story