पशुओं के बांझपन निवारण को लेकर विशेष शिविर आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
पशुओं के बांझपन निवारण को लेकर विशेष शिविर आयोजित


बेतिया, 23 दिसंबर (हि.स.)। डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के सहयोग से मंगलवार को लौरिया प्रखंड की बेलवा लखनपुर पंचायत के ज्वाहीरपुर गांव में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य एनेस्ट्रस एवं रिपीट ब्रीडिंग से पीड़ित पशुओं का निःशुल्क उपचार कर पशुपालकों को लाभ पहुंचाना था।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया। साथ ही पशुओं को रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण एवं कृमिनाशक दवाएं भी दी गईं। शिविर में पशुपालकों को डेयरी एवं पशुपालन से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी देकर आयवर्धन के उपाय बताए गए। शिविर में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार, टीवीओ चनपटिया डॉ सिद्धार्थ आर्य समेत विभागीय कर्मी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

Share this story