अहंकार और अति आत्मविश्वास की वजह से कांग्रेस की हुई हार, अहंकार का करे त्याग: पप्पू यादव
किशनगंज,03दिसंबर(हि.स.)। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद रविवार देर शाम किशनगंज पहुंचने पर जाप सुप्रीमों सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिडिया के सवालों का सामना करना पड़ा। जिला मुख्यालय बस स्टैंड में पूर्व सांसद पप्पू यादव का काफिला रूकी तो मीडिया कर्मियों के सवाल कि देश के चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम में से तीन राज्य में बीजेपी की जीत से मोदी जादू बरकरार रहा क्या ? इस सवाल के जवाब को उन्होंने सुनते ही अपने अंदाज में घुमाया और कहा मोदी क्या मध्य प्रदेश में मोदी चुनाव लड़ें थे। वहां तो शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में थे।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अंदर की कलह से कांग्रेस पार्टी हारी है और छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने की बात ही नहीं थी। पप्पू यादव ने कहा कि हां मैं मानता हूं कांग्रेस पार्टी की हार हुई है और इसकी समीक्षा भी होगी। लेकिन मैं तो कहूंगा कि सभी पार्टियों के नेतृत्व को अंहकार त्यागना होगा और आगामी लोकसभा चुनाव में जो प्रत्यासी जहां से जीत सकता है, टिकट उसी को मिलना चाहिए। उन्होंने बिहार के सरकार के मुखिया नीतिश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी अंहकार छोड़ने की सलाह दी।
एक सवाल के जवाब में बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को निशाने पर लिया और कहा ऐसे नेता जो समाज को बांटने का काम करतें हैं। उनके सवाल होंगे ही कि मदरसा को बंद कर देना चाहिए और ऐसे नेता समाज में जहर के समान है। वही फिर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव मीडिया कर्मियों के सवाल के बीच में ही अपने पार्टी नेताओं के काफिले के साथ आगे बढ़ निकल गये।उल्लेखनीय है कि जाप सुप्रीमों पप्पू यादव अपने निजी कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जा रहें थे। इसी क्रम में जिले के जाप नेताओ ने अपने नेता पप्पू यादव का किशनगंज बस स्टैंड में स्वागत किया और पप्पू यादव ने मीडिया के चंद सवालों के जवाब भी दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।