बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के चार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता में किशनगंज के चार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा


किशनगंज,26मई (हि.स.)। बिहार के सीवान जिले के खुरमाबाद में शनिवार से आयोजित बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता शुरू हो रही है। लिटिल फेयरी पब्लिकल स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष से कम आयु के शतरंज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होगा।

इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के 38 जिलों से 100 से अधिक चयनित बाल खिलाड़ी गण आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इनमें से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इन खिलाड़ियों में अपने जिले से भी 4 खिलाड़ी सम्मिलित हो चुके हैं। अपने जिले के इस चार सदस्यीय टीम को शुक्रवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना करते हुए उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा इन खिलाड़ियों के कोच कमल कर्मकार ने दी।

उन्होंने बताया कि अपने जिले की टीम में धान्वी कर्मकार, पलचीन जैन, दिव्यांशा रंजन एवं हिमांश जैन शामिल हैं। धान्वी कमल कर्मकार व श्रीमती दिव्या कर्मकार की पुत्री होने के साथ-साथ स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 3 की छात्रा हैं। जबकि पलचीन जैन विशाल जैन व श्रीमती संध्या जैन की पुत्री हैं तथा सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 6 की छात्रा हैं। हिमांश जैन पलचीन के भाई हैं तथा माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के वर्ग 3 के छात्र हैं। वहीं दिव्यांशा रंजन राकेश कुमार रंजन व दीपमाला कुमारी की पुत्री हैं तथा वे सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 4 की छात्रा हैं।

इन चारों खिलाड़ियों ने इस वर्ष जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के धनंजय जायसवाल, मो० कलीमुद्दीन, कमल मित्तल, डॉ अशोक प्रसाद साह, सहित अन्य दर्जनों पदाधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story