अंडा लदे पिकअप से 44 कार्टन विदेशी शराब जब्त
पूर्वी चंपारण,04दिसबंर(हि.स.)। जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंडा लदे पिकअप पर से 44 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान ओम प्रकाश साह गवन्द्री,कुण्डवा चैनपुर जिला पूर्वी चंपारण एवं रवि गुप्ता कोपा जिला सारण के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने उक्त कारोबारी को गिरफ्तार किया है,जो अंडा के कारोबार के आड़ में शराब तस्करी का कारोबार कुछ दिनों से कर रहे थे।छापेमारी में इंस्पेक्टर सह एसएचओ के अलावे एसआइ मुकेश कुमार,रामनुप कुमार,एएसआई संतोष सिंह व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।