अररिया के बैरगाछी में दो पक्षों के आपसी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
फारबिसगंज/अररिया, 18 जून (हि.स.)। अररिया जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड नंबर 9 में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पिटाई से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया,जहां डॉक्टर ने घायल बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बसंतपुर पंचायत के मानिकपुर वार्ड नंबर 9 निवासी हुसैन अज्जू के 60 वर्षीय पुत्र जहीर हुसैन है, जिसकी मौत की सूचना अस्पताल प्रबंधक ने बैरगाछी थाना को दी. जानकारी मिलते ही बैरगाछी थाना पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार बैरगाछी थाना क्षेत्र के मानिकपुर मैदान में मृतक के बेटे नबी हुसैन और अहमद के बेटे के बीच हंसी-ठिठोली के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि अहमद हुसैन अपनी पत्नी और चार बेटों के साथ मृतक जहीर के घर पहुंचा और जहीर की बुरी तरह से पिटाई करने लगा। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया और पिटाई से गंभीर रूप से घायल जहीर हुसैन को तत्काल सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने घायल मोहम्मद जहीर को मृत घोषित कर दिया।
बैरगाछी थाना अध्यक्ष जूली कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया.थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजन की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।