फारबिसगंज का अंश हिन्दी के माध्यम से दक्षिण भारत के बैंगलोर में बचा रहा है डंका
Bihar, 13 सितंबर (हि.स.)।आज का दौर वो दौर है जब ज्यादा से ज्यादा पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा चार लोगों के बीच फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर उनका सिर शान से ऊंचा कर दे। वही, आज आपको हम बता रहे है अररिया जिला के फारबिसगंज निवासी गोविन्द प्रसाद राय व मंजू देवी के पुत्र अनिल कुमार और बहू सुनीता चौरसिया के 8 वर्षीय सुपुत्र अंश ए राय जो दक्षिण भारत के बैंगलोर में अपने हिंदी से हिंदी भाषी का सर ऊँचा कर रहे है साथ ही जिला समेत परिवार का सर भी ऊँचा कर रहे है.
आज हर कोई अंग्रेजी के पीछे भाग रहा है तो वही इतने बड़े शहर में अंश आज के युग में लाखों बच्चो और उनके परिवार के लिए प्रेरणा है जो हिन्दी को दबी हुई नीचे तबका भाषा समझते है वही, आपको बता दें कि अंश को फर्राटेदार अंग्रेजी आती है उसके बावजूद भी वे हिन्दी को सबसे आगे और सर्वोच्च रखते है।
लॉरेंस हाई स्कूल में हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में धाराप्रवाह हिन्दी में एक कविता सुनाते हुए वीडियो भी सामने आया जिसे देखकर और सुनकर हिन्दी भाषी और आपको गौरवान्वित महसूस होगा क्योंकि अंश जिस जगह हिन्दी की अलख जगा रहे है वहाँ सिर्फ़ फर्राटेदार अंग्रेजी और लोकल भाषा का ही बोल बाला रहा है । वही, अंश की हिन्दी को अररिया ज़िले भर के लोगों ने खूब साराहा है उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।