सड़क हादसे में युवक की मौत
बिहारशरीफ, 20 फरवरी (हि.स)। नालंदा जिले के नगरनौसा थाना के पास सोमवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नगरनौसा गांव निवासी अनिल राम का 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है। नगरनौसा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ़ भेज दिया।
मृतक के परिजन ने बताया कि युवक नगरनौसा बाजार में मीट मुर्गा का दुकान चलाता है।हर दिन की तरह वह सोमवार की शाम में दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया।जिससे सुमीत कुमार गम्भीर रूप से जख़्मी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में युवक को ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।