बाइक की चपेट में आने से बालक की मौत
बिहारशरीफ, 07 सितम्बर (हि.स)। नालंदा जिलान्तर्गत एकंगरसराय थाना क्षेत्र के सुंडी बिगहा गांव के पास शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार पिता अखिलेश प्रसाद के रूप में हुई है, जो अपने ननिहाल अनिल प्रसाद के घर आया हुआ था और सड़क पर खेल रहा था।
दुर्घटना के बाद घायल पवन कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पवन की मौत की खबर से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहारशरीफ-एकंगरसराय सुंडी बिगहा के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।घटना की सूचना मिलते ही एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।