एएमयू एवं सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को आरक्षण की मांग को लेकर महाधरना

एएमयू एवं सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को आरक्षण की मांग को लेकर महाधरना
WhatsApp Channel Join Now
एएमयू एवं सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को आरक्षण की मांग को लेकर महाधरना


किशनगंज,10दिसंबर(हि.स.)। बिहार के सीमावर्ती जिला में सूरजापुरी डवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के बेनर तले रविवार को जिला समाहरणालय के समक्ष अम्बेडकर टाउन हॉल के समीप एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया। धरना में एएमयू एवं सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को आरक्षण की मांग उठायी गयी।

धरना के माध्यम से सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को केन्द्रीय अन्य पिछड़ा में आरक्षण देने तथा जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा के निर्माण सहित पूर्ण संचालन मांग उठाया गया और जिलाधिकारी को संबंधित मांग को लेकर संगठन के शिष्टमंडल द्वारा ज्ञापन भी दी गयी। इस अवसर पर सांसद डा. मो. जावेद आजाद सदर विधायक इजहारूल हुसैन इत्यादि धरना को समर्थन दिया।

मौक पर धरना को संबोधित सांसद सांसद डा. जावेद आजाद ने कहा कि इस क्षेत्र के सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी के विकास के लिए आरक्षण देना अनिवार्य है सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए। हमने भी सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को आरक्षण का मामला एवं एएमयू सेंटर के पूर्ण संचालन के लिए सड़क से लेकर सदन तक उठाया है और जब आपका विश्वास हमारे साथ है उठाता रहूंगा।

विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी इस क्षेत्र के मूल निवासी हैं लेकिन इन लोगों का आज तक शैक्षणिक व आर्थिक विकास नहीं हुआ। इसलिए अन्य पिछड़ा वर्ग में सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी को शामिल करने की मांग सदन में उठा चुका हूं और हमारी सरकार भी चाहती हैं लेकिन केन्द्रीय आरक्षण में केन्द्र का भी सहयोग भी जरूरी है। मैं भी इसी विरादरी से हूं तो हमारी चिन्ता स्वाभाविक है।

राजद जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा, मेजर सफी, जाहिदुर रहमान, पूर्व विधायक बायसी हाजी अब्दुस सुबहान, सदाब गयूर, शहनवाज आलम सहित दर्जनों लोगों ने धरना को संबोधित किया। इस अवसर पर संगठन के अधिकारी तथा स्थानीय सैकड़ों सुरजापुरी मुस्लिम विरादरी के लोगों ने इस धरना के माध्यम से आवाज उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story