दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आ रहे पटना,24 को करेंगे दो चुनावी सभा
पटना, 23 मई (हि.स.)।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम पटना आ रहे है। शाम पांच बजे पटना पहुंचेंगे। इसके बाद वह राजेन्द्रनगर स्थिति भाजपा नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर पहुंचेंगे और उनके परिजन से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस भी बढ़ाएंगे।
24 मई को आरा और जहानाबाद में करेंगे जनसभा को संबोधित
गुरुवार के कार्यक्रम के बाद शुक्रवार 24 मई को अमित शाह बिहार के आरा और जहानाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।