इंदौर में मौत के लिए प्रशासन जिम्मेदार : बीपीएल

WhatsApp Channel Join Now

भागलपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान जारी कर इंदौर में दूषित पानी पीने से मासूम बच्चों की मौत को प्रशासनिक लापरवाही का गंभीर मामला बताया है।

पार्टी का कहना है कि सीवर और पेयजल पाइपलाइन के रिसाव, पुरानी व्यवस्था और समय पर चेतावनी न देने के कारण यह त्रासदी हुई। बीपीएल ने सवाल उठाया कि जब पानी दूषित होने की शिकायतें थीं, तब जल-आपूर्ति बंद क्यों नहीं की गई और जनता को अलर्ट क्यों नहीं किया गया। बच्चों की मौत यह साबित करती है कि शहरी जल-प्रबंधन पूरी तरह विफल है।

बीपीएल की प्रमुख मांगों में मृत बच्चों के परिजनों को तत्काल मुआवजा, जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक कार्रवाई, पूरे शहर की पेयजल पाइपलाइन का आपात ऑडिट ओर प्रभावित इलाकों में सुरक्षित पानी की वैकल्पिक व्यवस्था शामिल है। बीपीएल ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी जन-आंदोलन और कानूनी कदम उठाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story