आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
पटना, 01 जनवरी (हि.स.)।
आलोक राज, भा.पु.से. (1989) को सेवानिवृत्ति के उपरांत बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी), पटना के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति दिनांक 01 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी।
सरकारी आदेश के अनुसार, आलोक राज की नियुक्ति पाँच वर्षों की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए की गई है। सेवानिवृत्ति के पूर्व वे महानिदेशक-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, पटना के पद पर कार्यरत थे।
प्रशासनिक अनुभव और पुलिस सेवा में दीर्घकालीन योगदान को देखते हुए उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आयोग के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और समयबद्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में उनके अनुभव से लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

