ऑल बिहार लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा मनोनीत
अररिया 21 अक्टूबर(हि.स.)।
ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष पद पर सुल्तान पोखर निवासी राजेश कुमार शर्मा का मनोनयन किया गया है।यह मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष विकास चन्द्र सिंह ने किया।राजेश शर्मा के मनोनयन पर करण कुमार पप्पू, विकास कुमार शुक्ला, तरूण रजक, राज कुमार शर्मा, श्याम कामत, भूपेंद्र पाण्डे, राहुल झा,लीमा राय, राजा कुमार, अखिलेश कुमार मंडल,तपन वर्मा आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
नव मनोनीत जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में सरकारी स्कूल और कॉलेज में लिपिक के सहारे लाइब्रेरी चल रहा है। लाइब्रेरियन की बहाली 2008 के बाद नहीं हुई है, जिससे सैकड़ों छात्र लाइब्रेरियन की डिग्री लेने के बावजूद भी बेरोजगार हैं।जबकि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि जिस भी हाई स्कूल और कॉलेज में पांच सौ से अधिक किताबें हैं वहां लाइब्रेरियन की बहाली करनी है। पूरे बिहार में दस हजार से अधिक रिक्त पदों पर बहाली होनी है,लेकिन शिक्षा विभाग के सुस्त रवैये के कारण सैकड़ों छात्र बेरोजगारी का दंश झेल रहे है।बिहार सरकार लाइब्रेरियन की बहाली नहीं करना चाहती है तो बिहार में लाइब्रेरियन का कोर्स बंद कर देना चाहिए।जिला अन्तर्गत सरकारी और निजी लाइब्रेरी में रिक्त पदों पर बहाली को अपना लक्ष्य करार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।