अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्ति और मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्ति और मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्ति और मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन


अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्ति और मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन






अररिया,15 अप्रैल (हि.स.)।

फारबिसगंज के पुराना अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में सोमवार को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह मुक्ति और मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण और बाल शोषण के खिलाफ के साथ मतदाता जागरूकता को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जागरण कल्याण भारती की ओर से किया गया था।जिसकी अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव बसाक ने की। कार्यक्रम के आयोजन में जागरण कल्याण भारती के अलावे कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग एवं अररिया जिला प्रशासन की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में मो अर्श आलम खान,दीपक कुमार पासवान,सचिन कुमार यादव एवं उमेश कुमार मंडल के अतिरिक्त आशा फैसिलिटेटर शकीला खातून, मोनिका देवी, नीतू देवी, जुबेर खातून, निखत खातून, पिंकी देवी,सुनीता देवी, एवं अन्य आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story