श्रीराम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश मधेपुरा पहुंचा

श्रीराम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश मधेपुरा पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
श्रीराम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश मधेपुरा पहुंचा


श्रीराम मंदिर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश मधेपुरा पहुंचा


सहरसा/मधेपुरा,16 दिसंबर (हि.स.)।श्रीराम मंदिर अयोध्या से पूजित “अक्षत हल्दी कलश” के मधेपुरा पहुँचने पर रामभक्तों ने काफी हर्षोल्लास के साथ कलश पूजन किया।शहर के जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में पूजित कलश पहुँचते ही जयश्रीराम के नारे से सारा शहर गूँज उठा। सर्वप्रथम विश्वहिन्दू परिषद् के जिला कार्याध्यक्ष इंदुशेखर सिंह एवं बजरंग दल के जिला संयोजक प्रीतम कुमार,कोषाध्यक्ष अतुल प्रकाश,राजू सनातन, दिलीप सिंह, ललनजी, विक्की विनायक, सौरभ यादव, रुपेश यादव, जटाशंकर कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार, अभिमन्यु कुमार, शनि कुमार, सौरव यादव आदि दर्जनों रामभक्तों ने अक्षत कलश को सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धापूर्वक रखकर पूजन किया।

तत्पश्चात मंदिर परिसर में बैठकर सभी रामभक्तों ने इस निमित्त एक अल्पकालीन बैठक किया।उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक-01 जनवरी 2024 से यह पूजित अक्षत एवं पत्रा (राम मंदिर अयोध्या का आमंत्रण पत्र ) नगर एवं सभी गाँवों में घर-घर तक पहुँचाया जाएगा। साथ ही सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा कि दिनांक- 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के दिन इसी पूजित अक्षत के साथ अपने- अपने गाँव मुहल्लों के प्रमुख मंदिरों में भव्य कीर्तन भजन, पूजन, हरिकथा आदि का आयोजन कर सम्पूर्ण देश में श्रीरामलला स्थापन उत्सव मनाया जाएगा।

उसके चार दिन बाद से यानि 26 जनवरी 2024 से तयशुदा कार्यक्रम के अनुरूप,अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य श्रद्धालु रामभक्तों को प्राप्त हो सकेगा।उक्त अवसर पर जिले में चहुँओर उत्साह और उमंग का लहर व्याप्त है तथा सभी रामभक्त अयोध्या पहुँचने को बेताब हैं।मधेपुरा पहुँचने से पूर्व बाबा सिंहेश्वर मंदिर में भी अक्षत कलश पूजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story