अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक का घर-घर में हुआ वितरण
किशनगंज,03जनवरी(हि.स.)। रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के निमित अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं निमंत्रण पत्रक का घर-घर वितरण अभियान अंतर्गत बुधवार को चकला पंचायत के वार्ड नंबर 11 एव 12 में पूजित अक्षत एवं निमंत्रण-पत्रक का वितरण किया गया।
श्रीराम जन्मभूमि अक्षत कलश अभियान समिति के जिला सह संयोजक माधवमनी त्रिपाठी ने बुधवार को फुलवारी में प्रेसवार्ता में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित 22 जनवरी को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर पूजित अक्षत क्लश अभियान समिति के द्वारा विधिवत् प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायत में वितरण किया जा रहा है।
रामजन्म भूमि अक्षत कलश अभियान समिति के सह संयोजक संजय सिंह ने बताया कि जो लोग निमंत्रण के निमित रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव अयोध्या में शामिल नहीं हो सकते हैं। वे लोग रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को अपने अपने घर में दीप जलाकर उत्सव मनाएंगे। इस अवसर पर संजय कृष्ण, संतोष राज, लक्ष्मी नारायण शर्मा, मनीष, चन्द्रकिशोर राम आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।