अकीदत के साथ मनाया गया हुजूर मस्तान बाबा का उर्स

अकीदत के साथ मनाया गया हुजूर मस्तान बाबा का उर्स
WhatsApp Channel Join Now
अकीदत के साथ मनाया गया हुजूर मस्तान बाबा का उर्स


पूर्वी चंपारण,21अप्रैल(हि.स.)। जिले के अरेराज प्रखंड के मलाही प्रखंड के चिंतामनपुर गांव स्थित हज़रत शाह नुरुल होदा उर्फ हुजूर मस्तान बाबा के उर्स बड़े हीं धूमधाम अदब व एहतराम के साथ इनेकाद किया गया। बताया गया कि यह मकबरा काफी प्राचीन और शक्ति का केन्द्र है।यहां आनेवाले की सभी मुरीद पूरी होती है।यहां हर साल उर्स का आयोजन होता है।वही इस मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है।जहां दूर दूर से लोग पहुंच कर पूरी अकीदत के साथ मस्तान बाबा के उर्स में सम्मिलित होते है।

उर्स के मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किया था।लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। उर्स में दूर दूर ओलमा व शोअरा पहुंचे थे। शायरी तरन्नुम नसीब रजा व शाकिब रज़ा ने अच्छी-अच्छी मनकबत पढ़कर सुनाया, जिससे लोगों ने नारे तकबीर नारे रिसालत की नारा गूंज उठी और इस्तकबाल पुरजोर की गई।

वही उन्होंने जहां देखो वहां चर्चा मेरे मस्तान शाह का है जमाने भर में दीवाना मेरे मस्तान शाह का है के संबोधन से शमां बाँधा। इस दौरान हज़ूर मस्तान बाबा की जिंदगी पर भी प्रकाश डाला गया। बताया गया कि बाबा की जिंदगी को अपने जीवन में उतारे जिससे आपको अच्छी सीख मिलेगी। जीवन में बुरे काम से आप बच पाएंगे। इनके अदब आपसी भाईचारा मजबूत होगी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story