प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चला रथ पंडित दीनदयाल जयंती पर रुकेगी



पूर्वी चंपारण,18सितंबर(हि.स.)।पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह द्धारा निकाली गयी रथ यात्रा का पहिया जैसे जैसे आगे बढ रही है, वैसे ही भाजपा की गुटबाजी सतह पर आती दिख रही है।
एक ओर जहां पीएम नरेन्द्र मोदी के कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित लोग रथ यात्रा का स्वागत करते दिख रहे है वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद राधामोहन सिंह से जुड़े लोग इस रथ यात्रा से दूरी बनाते दिख रहे है।
जानकार बताते है कि वर्षो से जिला भाजपा को अपने मर्जी से हांक रहे सांसद राधामोहन सिंह को इस बार पार्टी के भीतर ही घेरने का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें एक सांसद के साथ कई मौजूदा विधायक,पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद शामिल हैं। वहीं रथ यात्रा पर निकले भाजपा नेता अखिलेश सिंह कहते हैं कि वे इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते हैं हम पार्टी के सिपाही है।
मेरा मानना है कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का चतुर्दिक विकास हुआ है। विदेश में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। ऐसे में जनसंघ के संस्थापक सदस्य चंद्रिका बैठा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रथ यात्रा निकाला गया है। जो जिले के विभिन्न प्रखंडो में अगामी 25 सितंबर तक पार्टी के चिंतक दीनदयाल जी के जयंती तक घुमेगी।
इस दौरान जनता के बीच नौ साल में मोदी सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने पीएम मोदी को आधुनिक भारत के विश्वकर्मा बताते कहा कि उनके नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। जी-20 के सफल अध्यक्षता का श्रेय भी नरेंद्र मोदी जी को ही जाता है। ऐसे में हर कार्यकर्ता का दायित्व बनता है,कि वह पुन:मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने को लेकर लोगो के बीच जाये।
हिन्दुस्थान समाचार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।