अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेटर इंजीनियर गिरीश का स्वागत,चार साहित्यिक पुस्तकों का हुआ विमोचन

अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेटर इंजीनियर गिरीश का स्वागत,चार साहित्यिक पुस्तकों का हुआ विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेटर इंजीनियर गिरीश का स्वागत,चार साहित्यिक पुस्तकों का हुआ विमोचन


अररिया, 27 नवंबर(हि.स.)। फारबिसगंज में दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्य परिषद के दूसरे दिन सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर बीके इंजीनियर गिरिश भाई ने भाग लिया।जिसका जोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर परिषद की बिहार इकाई के महामंत्री डॉ जनार्दन यादव, मुख्य अतिथि लोकेश तिवारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवेंद्र साहबादी, संवादिया पत्रिका के प्रधान संपादक मांगन मिश्र, बाल साहित्यकार हेमंत यादव, डॉ अनुज प्रभात सहित दर्जनों साहित्यकार, कवि- कवियत्री, ओम शांति सेंटर से बीके अनिलजी, बीके मदन मोहन कनौजिया, आदित्य भाई, सत्यभामा दीदी, संतोषी दीदी, सीता दीदी, मनीषा दीदी भी मौजूद थे।

मौके पर साहित्य परिषद के लोगों के साथ गिरिश भाई एवं ओम शांति केंद्र की संचालिका बीके रुक्मा दीदी के हाथों चार साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story