अभाविप 15 हजार से अधिक सदस्य बनाएगी
समस्तीपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर जिला की जिला बैठक जिला संयोजक कुंदन यादव की अध्यक्षता में स्थानीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई एवं व्यापक योजना बनाई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा एवं छात्रों का अग्रमाण्य छात्र संगठन है, विद्यार्थी परिषद के पूरे भारत में 55 लाख से अधिक सदस्य हैं,सदस्यता संगठन के विचारों को व्यापक स्तर पर छात्र युवाओं के बीच पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। इस वर्ष विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता अभियान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा, जिसमें समस्तीपुर के सभी महाविद्यालय, हाईस्कूल एवं अन्य सैक्षणिक संस्थानों में 15 हजार से अधिक सदस्य बनाए जायेंगे। वही नगर उपाध्यक्ष चंदन मिश्रा ने अधिक से अधिक स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाने की बात करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।