विधार्थी परिषद के द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
विधार्थी परिषद के द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन


विधार्थी परिषद के द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन


समस्तीपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के गतिविधि राष्ट्रीय कला मंच के तत्वाधान में महिला महाविद्यालय समस्तीपुर में रंगोली ,मेहंदी ,संगीत एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक कोमल कुमारी ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्मिता झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें मंच प्रदान करने का कार्य करती है। विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि हर छात्र-छात्रा में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी हुई है उन्हें बस पहचान कर सही मंच प्रदान करने की जरूरत है जो कार्य विद्यार्थी परिषद निरंतर कर रही है

वही कॉलेज उपाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि आज लिए गए इस प्रकार के प्रतियोगिता से छात्रों के अंदर प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है तथा उनके गुणों में निरंतर विकास होता है आज लिए गए प्रतियोगिताओं का कल दिनांक 16.07.2024 को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रोफेसर संगीता कुमारी, प्रोफेसर वंदना कुमारी, प्रोफेसर माधवी कुमारी ,प्रोफेसर नीरज कुमारी एवं राधा कुमारी ने निर्णायक मंडली की भूमिका का निर्वहन किया तथा प्रतियोगिता के परिणाम को सुरक्षित रखा जिसे कल घोषित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story