अजय बने अध्यक्ष व राकेश रंजन बने रेलवे कर्मचारी यूनियन के सचिव
नवादा में कांग्रेस रेलवे संगठन का हुआ गठन
नवादा, 21 जुलाई(हि. स.)। भारी गहमागहमी के बीच रविवार को देश भर में सक्रिय रेलवे कर्मचारी यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस नवादा शाखा का गठन रेलवे स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ।
अजय कुमार को अध्यक्ष तथा राकेश रंजन को सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराया गया ।नवगठित कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सचिव राकेश रंजन ने विरोधी संगठन के व्यवधानों को चुनौती देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का हल निकालकर विरोधियों को सबक सिखाई जाएगी। विरोधियों ने हमारे रेलवे कर्मचारियों के बीच विभेद पैदा करने और कार्यक्रम को विफल करने की बहुत कोशिश की। किन्तु हम सभी चट्टानी एकता के साथ न केवल यहां मौजूद हैं बल्कि रेल मजदूरों के साथ किसी भी दमन उत्पीड़न या नाइंसाफी के विरुद्ध बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने का माद्दा रखते हैं। राकेश रंजन ने आज से कार्यकारिणी के तीन दर्जन सदस्यों के साथ संगठन का कार्यभार संभाल लिया।
संगठन के जोनल अध्यक्ष और NFIR के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वी पी सिंह समेत विभिन्न शाखाओं के सचिव इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए ।जिसमें सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार, जंगबहादुर यादव, अमित कुमार, चंदेश्वर राय, यु एस सिन्हा आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जुलूस के साथ हुआ ।जिसमे सैकड़ों रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन स्किम चालू करने, सेवा के दौरान शहीद कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देने, रेलवे का निजीकरण बन्द करने जैसी मांगों के समर्थन में नारे लगाये। सारी जानकारी प्रवक्ता नीरज कुमार ने दी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।