बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए एआईएसएफ ने किया शंखनाद
बेगूसराय, 14 मार्च (हि.स.)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के राज्य अध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा है कि शांति-प्रगति-वैज्ञानिक समाजवाद हमारे संगठन का मूल मंत्र है, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं लेकिन आज की सरकार तानाशाही कर रही है, गरीबों को शिक्षा से वंचित कर रही है। इससे खिलाफ देश स्तर पर संघर्ष किया जाएगा।
मंगलवार को कार्यानंद भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि छात्रहित के सवाल पर बेगूसराय और बिहार की नहीं, पूरे देश की छात्रों को एकजुट करेंगे। हम बेगूसराय में लंबे समय से दिनकर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार अनसुना कर रही है। बेगूसराय के जीडी कॉलेज में तात्कालीन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने राजभवन से नोटिफिकेशन कराए बगैर लनामिवि का विस्तार केंद्र खोल दिया, लेकिन वह सुचारु रुप से चल नहीं रहा है। सभी विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को तमाम सुविधाएं देनी होगी, समान शिक्षा प्रणाली सिर्फ नारा नहीं रहे लागू किया जाए।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार एवं जिला सचिव हसमत बालाजी ने कहा कि जिले में दिनकर विश्वविद्यालय के लिए हमारा संगठन संकल्पित है। जिला सम्मेलन में इसके लिए ठोस रणनीति बनाई है, जिससे हमारा यह आंदोलन जिले का जन आंदोलन बने। हमारा संगठन इसे प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक ले जाने का काम करेगा। एआईएसएफ 1936 से सड़क पर है, हमने अंग्रेजों से भागने की लड़ाई लड़ी, अब छात्र हित में लगातार लग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय के लिए सभी छात्रों और छात्र संगठनों को एक साथ आने की अपील करेंगे। रोजगार, सबको शिक्षा और अपराध नियंत्रण हमारे प्राथमिकता में है। बेगूसराय की प्राथमिकता हवाई अड्डा नहीं, शिक्षा की समुचित व्यवस्था है, लेकिन सरकार जनता की मांग सुनते ही नहीं है। भाजपा अपराधियों को संरक्षण देकर अपराध को बढ़ावा दे रही है, अंग्रेज देश की अंदर हावी हो रहे हैं।
जिला सहसचिव अप्सरा कुमारी ने कहा कि हमारा संगठन छात्राओं के शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान की लड़ाई लड़ने वाला देश का इकलौता छात्र संगठन है। सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, इसे समाप्त करना है। लड़कियों को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास करेंगे, शिक्षा के बल पर लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं। सभी लड़कियों को ताइक्वांडो सीखकर आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए।
राज्य कार्यकारणी सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि 21वें बेगूसराय जिला सम्मेलन में 51 सदस्यीय जिला परिषद का गठन हुआ है। जिसमें अमरेश कुमार को जिलाध्यक्ष, हसमत बालाजी को सचिव, अप्सरा, सत्यम एवं रौशन को सहसचिव, नितेश, बसंत एवं मनीष को उपाध्यक्ष तथा अविनाश कौशिक को कोषाध्यक्ष चुना गया। प्रतिनिधि सत्र में आगामी आंदोलन की रुपरेखा बनाई गई है। जिले में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना, स्थानीय युवाओं को जिले में ही रोजगार, सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुदृढ़ तथा कारखानों से उत्पन्न हानिकारक हवा पर अंकुश समेत अन्य कई मुद्दे शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।