सहरसा में एयरटेल कंपनी का 5जी सेवा प्रारंभ

WhatsApp Channel Join Now


सहरसा में एयरटेल कंपनी का 5जी सेवा प्रारंभ


सहरसा में एयरटेल कंपनी का 5जी सेवा प्रारंभ


सहरसा,13 मार्च (हि.स.)। जिले के मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने सोमवार को सहरसा में 5जी सेवाएं शुरू कर दी है।सहरसा शहर स्थित इस्लामिया चौक पर 5जी लॉन्चिंग कार्यक्रम में जोनल बिज़नेस मैनेजर वाईडी शर्मा, जोनल सेल्स मैनेजर प्रशांत कुमार,टेरेटरी सेल्स मैनेजर राजू कुमार,विभाष कुमार आदि ने संयुक्त रूप से फीता और केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम को संबोधित कर जोनल बिज़नेस मैनेजर वाईडी शर्मा ने कहा कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से काफी तेज गति के साथ अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अब उपयोग कर सकते हैं.एयरटेल 5जी के माध्यम से अपने ग्राहकों को गेमिंग,मल्टीपल चैट,इंस्टेंट फोटो अपलोड,एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधि के लिए सुरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।एयरटेल 5जी प्लस भारत मे मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स,मैनुफैक्चरिंग, हेल्थकेयर,शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लायेगा।

कार्यक्रम शुभारंभ उपरांत जोनल बिज़नेस मैनेजर वाईडी शर्मा,जोनल सेल्स मैनेजर प्रशांत कुमार ने हरी झंडी दिखा काफिला को रवाना किया।उक्त काफिला इस्लामिया चौक,पंचवटी चौक, कचहरी चौक,थाना चौक, शंकर चौक, गंगजला चौक, प्रशांत मोड़ होते हुए अपने गन्तव्य तिवारी चौक पहुँचा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Share this story