एआईएमआईएम की जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
किशनगंज,23सितम्बर(हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी हाट में एआईएमआईएम के नेताओं ने सदस्यता अभियान सह स्वागत समारोह का आयोजन सोमवार को किया। इसकी अध्यक्षता मो. शहाबुद्दीन ने की। मौके पर एआईएमआईएम पार्टी के नव निर्मित सीमांचल युवा संगठन प्रभारी सह मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम हसनैन को लोगों ने बरचौंदी हाट में माला पहनाकर स्वागत किया।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सीमांचल क्षेत्र के प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक एआईएमआईएम का झंडा लहराने का काम करेंगे और 2025 में सीमांचल के सभी विधानसभाओं से एआईएमआईएम पार्टी के विधायक बनाने का काम करेंगे। प्रखंड मुख्यालय में हो रहे जमीन संबंधित धांधली पर गुलाम हुसैन ने कहा कि जिले की जनता म्यूटेशन को लेकर लगातार कई महीनों तक प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाकर थक जाते है। इसके बाद भी काम नहीं होता है। यहां के विधायक को यह सब समस्याएं नहीं दिखती है। वह ऐसे मौन है, मानों गूंगे हो। जनता के फोन का जवाब भी नहीं देते है। इससे ज्यादा बेकार प्रतिनिधि नहीं हो सकता है। मौके पर एआईएमआईएम नेता राहिल अख्तर, मुफ्ती जावेद अतहर, शहाबुद्दीन अनवर हुसैन, खतीबुर रहमान सहित आदि लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।