एआईएमआईएम चीफ ने सीमांचल में केन्द्र और राज्य सरकार पर तिखे हमले किये
सीमांचल अधिकार यात्रा के तहत विभिन्न क्षेत्रों में हुआ कार्यक्रम, विधायक अख्तरूल ईमान रहे साथ साथ
किशनगंज,18 मार्च (हि.स.)। एआईएमआईएम सुप्रीमों एंव हैदराबाद सांसद असदूद्दीन अवैसी इस समय अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर किशनगंज में हैं जहां शनिवार को उन्होंने पूर्णिया जिला के अमौर, बायसी और बयैसा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर कार्यक्रमों में भाग लिया एवं जनसभाओं को संबोधित किया। जहां उन्होंने सीमांचल के पिछड़ेपन के लिये केन्द्र की भाजपा सरकार एंव बिहार की महागठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया और तिखी आलोचना की।
एआईएमआईएम चीफ के साथ साथ अमौर विधायक एंव एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान रहे। उन्होंने भी केन्द्र की भाजपा सरकार और बिहार की महागठबंधन सरकार पर सीमांचल के पिछड़ेपन को लेकर तिखे प्रहार किए। अवैसी ने सीमांचल के विकास के लिये सीमांचल डेवलपमेंट कौन्सिल के गठन पर ज़ोर दिया और कहा कि सीमांचल के विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है कि अतिशीघ्र सीमांचल डेवलपमेंट कौन्सिल का गठन किया जाय।
सीमांचल अधिकार यात्रा पर दो दिवसीय दौरे पर आये ओवैसी एंव अख्तरूल ईमान का जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया और एआईएमआईएम के समर्थकों ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एआईएमआईएम के तीस से अधिक विधायक चुन कर आयेंगे, क्योंकि एआईएमआईएम समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है और लोगों का भरोसा एआईएमआईएम पर है। जिन विधायकों ने एआईएमआईएम को धोखा दिया है उन्हें जनता बख्शेगी नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।