एआईएमआईएम चीफ एक खास के इशारे पर सीमांचल दौरे में आये हैं : इजहार आसफी
अवैसी अपने भाषण में शब्दों की मर्यादा का ख्याल रखें एंव संयम बरतें
किशनगंज,19मार्च (हि.स.)। कोचाधामन विधायक ईज़हार आसफी ने सीमांचल दौरे पर आये एआईएमआईएम चीफ असदूद्दीन ओवैसी के दौरे को सियासी दुकानदारी बताया और कहा कि सीमांचल की जनता बहुत सियासी सुझ बूझ रखने वाली है जनता इनके झांसे में नहीं आयेगी और उनकी यह दुकानदारी नहीं चलेगी।
इजहार आसफी ने कहा कि असदूद्दीन ओवैसी बीजेपी और अमित शाह के इशारे पर सीमांचल के दौरे पर आये हैं। ओवैसी के यहाँ आने का उद्देश्य सीमांचल के सेकुलर वोटों का बिखराव करना है ताकि इसका सीधा लाभ बीजेपी को मिले और महागठबंधन कमज़ोर हो लेकिन सीमांचल की जनता ऐसी किसी भी साज़िश को कामयाब होने नहीं देगी। इजहार आसफी ने कहा कि अवैसी साहब अपने भाषण में शब्दों की मर्तादा का ख्याल रखें और संयम से काम लें।
उन्होंने कहा कि जब सीमांचल की जनता ने विगत बिहार विधान सभा चुनाव में पांच सीटों पर एआईएमआईएम को कामयाब बनाया तो उस समय जनता को भूल गए और जीते हुए विधायकों की भी कोई खोज खबर नहीं लिया। सिर्फ यही नहीं जब बीजेपी ने बिहार के विरुद्ध साज़िश किया नितीश कुमार को डेमेज करने का मास्टर प्लान बनाया और बिहार की सत्ता पर संपूर्ण कब्ज़ा का मंसूबा तैयार कर लिया तब भी अवैसी साहब ने बिहार और सीमांचल पर कोई ध्यान नहीं दिया। तब उस समय मैं और मेरे साथ साथी विधायकों ने महागठबंधन की सरकार बनाने और बीजेपी की साजिश को नाकाम बनाने के लिए अपनी बुद्धिमानी और विवेक का परिचय देते हुए राजद का हाथ मज़बूत करके बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने में पूरी तन्मयता से अपना योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।