एआईएमआईएम प्रमुख के साथ सांसद का वीडियो वायरल
अररिया, 09 फरवरी(हि.स.)। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन सलाहुद्दीन ओवैसी के साथ बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ओवैसी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं,जिसमे अररिया सांसद ओवैसी को उनके बिहार में पांच विधायकों में से चार को राजद में लेकर जाने की बात करते दिख रहे हैं,जिस पर ओवैसी भी जबाव देते हुए कह रहे हैं कि ले जाने से क्या हुआ। खोदा पहाड़ निकला चुहिया,जिस पर अररिया सांसद जोकीहाट के विधायक के बारे में कुछ कहने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वहां बगल में खड़े युवक सांसद हाथ को दबाकर चुप रहने का इशारा करते नजर आ रहे हैं।वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।