कांग्रेस के वरीय नेता के निधन पर एआईसीसी सदस्य ने जताया शोक

कांग्रेस के वरीय नेता के निधन पर एआईसीसी सदस्य ने जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के वरीय नेता के निधन पर एआईसीसी सदस्य ने जताया शोक


सहरसा,31 मई (हि.स.)।जिला कांग्रेस के वरीय नेता मो मीर कुदूस के आकस्मिक निधन से कांग्रेस ने अपना सजग सिपाही ख़ो दिया है।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य डॉ तारानंद सादा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि मरहूम कुदुश जी हमारे निकटतम साथी और सहयोगी में से थे। उनके निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है। वे कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रह कर जीवन भर कांग्रेस को मजबूती प्रदान किया और वे अंत तक कांग्रेस के वफादार सिपाही बने रहे।कुशहा बाढ़ की त्रासदी में उनका योगदान सराहनीय रहा। पार्टी कार्य के लिए हर हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे ।

जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि कुदुश ने कांग्रेस पार्टी में किये कार्य अनुकरणीय है। वे शालीनता के प्रतीक थे। उनकी कमी हमेशा पार्टी को रहेगी। इनके निधन पर वरीय कोंग्रेसी डॉ मोइजउद्दीन, रामसागर पांडेय, मो नईम उद्दीन, मनोज कुमार मिश्र , चमक लाल यादव,तारनी ऋषिदेव,सत्यनारायण चौपाल, सुदीप कुमार सुमन, राम शरण कुमार, मृणाल कामेश समेत अन्य कांग्रेस के नेताओं ने भी दुःख व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story