कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक में थोक उर्वरक विक्रेताओं पर निगरानी रखने का निदेश
कटिहार, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त के उपस्थिति में जिला स्तरीय कृषि टॉस्क फोर्स का बैठक समाहरणालय स्थित एनआईसी के सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारीयों को लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
बैठक में रबी मौसम में विभिन्न फसलों की बुआई कार्य प्रारम्भ होने के मद्देनजर किसानों को उर्वरक की आवश्यकता को देखते हुए किसी भी प्रखंड में उर्वरक की कालाबाजारी नहीं हो, इसके लिए नियमित रूप से छापेमारी एवं थोक उर्वरक विक्रेता पर निगरानी रखने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
कृषि क्षेत्र में दलहन फसलों के विस्तार हेतु किसानों को जागरूक करने, मत्स्य कृषकों को मछुआ कल्याण योजना अंतर्गत यंत्र वितरण कराने, लघु सिचांई विभाग को विद्युतदोष एवं यांत्रिकरण दोष से बन्द पड़े नलकुप को सुचारू रूप से कार्यरत करने के संबंध में निदेश दिया गया।
कटिहार जिला में मक्का की खेती वृहद पैमाने पर होती है, इसलिए मक्का प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से संबंधित प्रगतिशील किसानों से सम्पर्क कर इकाई स्थापना के संबंध में पहल करने का निदेश दिया गया।
जैविक कोरिडोर योजना अन्तर्गत एफपीओ के सदस्य द्वारा जैव उत्पाद का स्थानीय बाजार में बिक्री हेतु पैकेजिंग की व्यवस्था हो, चिन्हित दुकान में बैनर, होर्डिंग इत्यादि से प्रचार-प्रसार कराया जाय साथ ही सभी एफपीओ के साथ कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण कार्य कराने के संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

