कृषक सहभागिता के तहत बीज उत्पादन कार्यक्रम विभिन्न गांवों में किया जा रहा

कृषक सहभागिता के तहत बीज उत्पादन कार्यक्रम विभिन्न गांवों में किया जा रहा
WhatsApp Channel Join Now
कृषक सहभागिता के तहत बीज उत्पादन कार्यक्रम विभिन्न गांवों में किया जा रहा


कृषक सहभागिता के तहत बीज उत्पादन कार्यक्रम विभिन्न गांवों में किया जा रहा


समस्तीपुर, 27 मई (हि.स.)। पिछले चार सालों से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ’’कृषक सहभागिता बीज उत्पादन कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत अमरदीप कुमार के द्वारा प्रशंसनीय कार्य उजियारपुर प्रखंड के अन्तर्गत विभिन्न गांवों में किया जा रहा है।

इसकी शुरूआत रामपुर समथू (हरपुर रेवाड़ी पंचायत) में धान के शंकर नस्ल के बीज उत्पादन से की गई थी। आज यह गेंहूं, सरसो, मूंग, मसुर आदि फसलों के बीज उत्पादन में किसानों की सक्रिय सहभागिता देखी जा रही है। उसी कड़ी में समथु फार्मस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) के द्वारा आज 61 टन गेहूं के उन्नत बीजों का पैदावार विभिन्न किसानों के समूहों के द्वारा किया गया है। जिसमें न केवल औसतन पैदावार दुगनी हो गई, बल्कि किसानों की आमदनी में भी अच्छ बढ़ोतरी हुई है। जहां पहले किसान अपना गेहूं 20-22 रुपये प्रति किलो बेचते थे।अब किसान एफपीओ के द्वारा डॉ राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्व विद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के सहयोग से 30 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं।

ठीक उसी प्रकार सरसों की कीमत 45 रुपये से बढ़ा कर 68 रुपये प्रति किलो, मूंग की कीमत 60 रुपये से 103 रुपये प्रति किलो, मसुर की कीमत 60 रुपये से 78 रुपये प्रति किलो हो गई। समथु फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ अमरदीप कुमार का लक्ष्य है कि आनेवाले कुछ वर्षाें के अन्दर किसानों की मूल समस्या ‘‘कृषि उत्पाद की बिक्री कि समस्या’’ का संस्थागत समाधान करने के लिए संसाधन जैसे उन्नत बीज, खाद, कीटनाशक आदि आधारभूत संसाधन किसानों के सस्ते कीमत पर उपलब्ध कराना जिससे सरकारी व गैर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचौलिये के मदद से किसानों को मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story