तेल प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए कृषि विभाग देगी वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
तेल प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए कृषि विभाग देगी वित्तीय सहायता व प्रशिक्षण


सहरसा, 5 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में तेलहन प्रसंस्करण एवं तेल निष्कर्षण को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है। जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तेल प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने के लिए सरकारी, निजी उद्योगों, कृषक उत्पादक समूह, तेलहन प्रसंस्करण में शामिल पंजीकृत स्टार्टअप एवं सहकारी समितियों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है।

आवेदन के लिए तेल प्रसंस्करण की आधारभूत जानकारी के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिला का कुल लक्ष्य भौतिक दो एवं वित्तीय 19 लाख 80 हजार रूपये के विरूद्ध आवेदक का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि तेल प्रसंस्करण इकाई 10 टन क्षमता के स्थापना के लिए प्रति इकाई अधिकतम नौ लाख 90 हजार रूपये या प्रोजेक्ट लागत का 33 प्रतिशत अनुदान देय होगा। भूमि की खरीद या भवन, शेड के निर्माण के लिए कोई सहायता नहीं दी जायेगी। वही सब्सिडी की गणना के लिए परियोजना लागत की गणना से इन लागतों को बाहर रखा जाएगा।

इच्छुक कृषक, सरकारी, निजी उद्योगों, कृषक उत्पादक समूह, तिलहन प्रसंस्करण में शामिल पंजीकृत स्टार्ट-अप एवं सहकारी समितियां बिहार सरकार के विभागीय पोर्टल, वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तीन दिसंबर से 15 दिसंबर तक किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story