एसआईएस ग्रुप बिहार-झारखंड में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी बनी
पटना, 6 जुलाई (हि.स.)। एसआईएस बिहार-झारखण्ड की निजी क्षेत्र की कंपनियों में सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली कंपनी है, जिसने वित्तीय वर्ष 2024 में अब तक का सबसे उच्च राजस्व प्राप्त किया है। कंपनी का राजस्व 12,261 करोड़ रुपये एवं ईबीआईटीडीए 585 करोड़ रुपये हो गया है। एसआईएस ग्रुप का राजस्व एफवाई 23 के 11,346 करोड़ रुपये से आठ प्रतिशत बढ़कर एफवाई 24 में 12,261 करोड़ रुपये हो गया है।
यह जानकारी समूह के संस्थापक अध्यक्ष एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने शनिवार को पटना में एसआईएस ग्रुप की हुई 40वीं वार्षिक आम सभा में दी। आम सभा में एसआईएस ग्रुप ने कंपनी के भविष्य की रूप रेखाएं प्रस्तुत की। सिन्हा ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में उथल-पुथल के बावजूद कम्पनी ने एफवाई 24 में एक संतोषजनक प्रगति हासिल की, जिसके लिए उन्होंने अपने सभी कर्मचरियों को बधाई दी।
सिन्हा ने कहा कि आज एसआईएस भारत में सुरक्षा एवं सुविधा प्रबंधन के क्षेत्र में नम्बर-1 की कंपनी बन गई है एवं कैश लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में नंबर-2 कंपनी के रूप में स्थापित हैं। 22000 से अधिक ग्राहक संस्थानों एवं 62000 से अधिक स्थानों पर एसआईएस 293 शाखाओं के माध्यम से अपनी सेवायें दे रहा है। उन्होंने एसआईएस की अंगीभूत कंपनी वी प्रोडेक्ट के कर्मचारियों को इस साल बधाई देते हुए कहा कि आज यह कंपनी 23000 से ज्यादा कनेक्शन के साथ भारत की सबसे बड़ी अलार्म मोनिटरिंग एवं रिस्पांस कंपनी के रूप में स्थापित होने को अग्रसर है।
प्रेस और निवेशकों को संबोधित करते हुए एसआईएस के समूह प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने विश्वास व्यक्त किया कि एसआईएस समूह इसी तरह ऊंचाइयों की ओर बढ़ता रहेगा और सुरक्षा सेवाओं, सुविधा प्रबंधन और कैश लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी उद्योग बनेगा और अपने कर्मचारियों और निवेशकों को पुरस्कृत करता रहेगा।
ऋतुराज ने सुरक्षा, सुविधा प्रबंधन के विकास में प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया एवं एसआईएस द्वारा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में लगातार निवेश की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि कम्पनी इसी तरह आगे भी सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन में मजबूत और स्थिर विकास के लिए अग्रसर रहेगी। क्योंकि, कंपनी के पास प्रभावी संसाधन, सकारात्मक महत्वाकांक्षा और कुशल प्रबंधन है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।